UPRVUNL Computer Assistant Syllabus
Syllabus and Selection Process
1. कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) एवं टंकण परीक्षा होगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की अवधि 03 घण्टे की होगी,
2. मात्र B (Blind) के अभ्यर्थियों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की अवधि 04 घण्टे की होगी एवं Scriber का Details Annexure-II पर दिये गये Scribe Declaration Form फॉर्म को भर कर (CBT) के ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में अपलोड करना अनिवार्य है तथा B (Blind) के अभ्यर्थी Scriber का खर्च स्वयं वहन करेंगे एवं Scriber की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडियट स्तर से अधिक का ना हो।
प्रथम भाग कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT Part-I) : (i) इस भाग में NIELIT के CCC स्तर के कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न-पत्र होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा अर्थात यह परीक्षा अधिकतम 50 अंको की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेंगे अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जायेगी।
(ii) कम्प्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग की इस परीक्षा में कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी को अर्ह न मानते हुए उसकी लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्याकन नहीं किया जायेगा ।। (ii) कम्प्यूटर ज्ञान के इस प्रथम भाग में प्राप्त किये गये अंक श्रेष्ठता निर्धारण हेतु जोड़े नहीं जायेंगे।
द्वितीय भाग कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT Part-II) :
इस भाग में निम्नांकित पाठ्यक्रम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा जिनके अधिकतम अंक सम्मुख अंकित है, प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 14 अंक प्रदान किये जायेंगे अर्थात 14 अंक की कटौती की जायेगी।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 28 प्रतिशत एवं अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
Syllabus | No. of Questions | Maximum Marks |
---|---|---|
General Knowledge | 25 | 25 |
Logical Knowledge | 45 | 45 |
General Hindi (Intermediate General Level) | 55 | 55 |
General English (Intermediate General Level) | 55 | 55 |
Grand Total | 180 |
तृतीय भाग (Part-III) : उपरोक्त द्वितीय भाग की परीक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर हिन्दी व अंग्रेजी टंकण परीक्षा हेतु रिक्त पदों के विरुद्ध श्रेष्ठतानुसार व श्रेणीवार तीन गुना अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जायेगा जिसमें सम्मिलित होना अनिवार्य है। हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण हेतु अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर पर 05-05 मिनट की परीक्षा में प्रतिभाग लेना होगा, जिसके आधार पर टंकण गति का निर्धारण किया जायेगा। हिन्दी टंकण परीक्षा Kruti Dev 010 या 016 फोन्ट में ली जायेगी। चयन हेतु हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अर्थात हिन्दी टंकण हेतु निर्धारित इस गति को प्राप्त न कर सकने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे।
हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टंकण परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित होंगे। यह 20 अंक मात्र ऐसे अभ्यर्थियों को ही प्रदान किये जायेंगे जो हिन्दी टंकण में निर्धारित न्यूनतम 30 शब्द प्रतिमिनट की गति के साथ ही अंग्रेजी टंकण में न्यूनतम् 35 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त किये हों, अन्यथा की स्थिति में कोई अंक प्रदान नहीं किया जायेगा।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) : (a) टंकण परीक्षा में अर्ह (Qualified) अभ्यर्थियों में से द्वितीय भाग की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) हेतु निर्धारित 180 अंकों एवं तृतीय भाग की टंकण परीक्षा हेतु निर्धारित 20 अंकों अर्थात कुल 200 अंकों में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर ही श्रेष्ठतानुसार एवं श्रेणीवार रिक्तियों के डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को अभिलेखीय परीक्षण (Documents Verification) हेतु बुलाया जायेगा।
(b) द्वितीय भाग की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) एवं तृतीय भाग की टंकण परीक्षा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) हेतु निर्धारित कुल 200 अंको की परीक्षा में दो या अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक पाने की स्थिति में उस अभ्यर्थी का नाम मेरिट सूची में ऊपर रहेगा जिसकी उम्र अधिक होगी।
(c) कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में Shortlisted अभ्यर्थियों में सभी पदों हेतु अन्तिम क्रमांक पर एक से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक होने की स्थिति में उन सभी समान अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को अभिलेखीय परीक्षण (Documents Verification) हेतु आमंत्रित किया जायेगा।