उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) 10वीं रिजल्ट 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित होने के लिए रजिस्टर हुए थे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं की परीक्षा लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही संपन्न करा ली थी. 5 मई से UP Board ने कॉपियां चेक करने का काम शुरू कर दिया है, कॉपियाँ चेक होने के बाद रिजल्ट घोषणा के बारे में निर्णय लिया जायेगा.आपको बता दें पिछले साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 7 फ़रवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 27 अप्रैल 2019 को घोषित किया गया था. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं के एग्जाम लॉकडाउन के पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न करा लिये गए थे, लेकिन देश में घोषित लॉकडाउन के कारण बोर्ड अभी स्टूडेंट्स की कॉपियाँ चेक करने का काम नहीं हो पाया है. अब लॉकडाउन खुलते ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए स्टूडेंट्स की कॉपियां करना चाहेगा जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कर सके.
स्टूडेंट के लिए 10वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.
UP बोर्ड 10वीं रिजल्ट का ताजा अपडेट
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा हुयी कैंसिल
कुछ अनियमित्ताओं की वजह से यूपी बोर्ड ने ईस्ट यूपी के कुछ जिलों की दसवीं की परीक्षा कैंसिल कर दी. यह परीक्षा साइंस विषय की थी और 29 फरवरी को आयोजित होनी थी. जिन जिलों के एग्जामिनेशन सेंटर्स पर परीक्षाएं कैंसिल की गयी उनके नाम हैं मऊ, गाज़ीपुर, बलिया, प्रयागराज और अलीगढ़. पहले कैंसिल परीक्षाएं इवनिंग शिफ्ट में आयोजित होनी थी लेकिन बाद में उनका समय बदलकर सुबह 8.00 से 11.15 कर दिया गया. यह परीक्षा बाद में 12 मार्च को आयोजित होना तय हुआ.
कोरोना वायरस ने लेट कराये परिणाम
यूपी बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा मार्च महीने के पहले हफ्ते में पूरी हो गयी थी लेकिन कोरोना और उसकी वजह से हुये लॉकडाउन के कारण परीक्षा परिणाम आने में समय लग रहा है. अगर सबकुछ पुरानी योजना के अनुसार चलता तो मई के पहले हफ्ते में परिणाम घोषित हो चुके होते.
परिणाम को लेकर वायरल हुआ फेक सर्कुलर
कोविड 19 और उसके कारण उपजे हालातों ने बहुत से शरारती तत्वों को छात्रों का परेशान करने का मौका दे दिया. इसी क्रम में एक फेक सर्कुलर जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि कोरोना की वजह से इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं करेगा. बिना रिजल्ट के ही सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया जायेगा. ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि कोरोना की वजह से यूपी बोर्ड की कॉपियों की देख-रेख ठीक से नहीं हो पायी. यही नहीं सर्कुलर ने यहां तक घोषित कर दिया कि इस साल के 10वीं के रिजल्ट में किसी प्रकार के कोई अंक या सबजेक्ट वाइज स्कोर नहीं दिया होगा, केवल पास लिखा होगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बैनर तले बना यह फेक नोटिस इस कदर फैला कि स्टूडेंट और अभिभावक चिंतिंत हो बोर्ड के पास पहुंच गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुये बोर्ड की चेयरमैन नीना श्रीवास्तव को आगे आकर यह साफ करना पड़ा कि बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिस नहीं निकाला है. स्टूडेंट किसी धोखे में न आयें. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न करा ली गयी हैं और रिजल्ट भी नियमों के अनुसार ही निकलेगा. इस नोटिस में कही गयी सारी बातें मन-गढ़ंत और झूठी हैं.
डिप्टी सीएम ने जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट आने की बात कही
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एक साक्षात्कार में कहा कि लॉकडउन के कारण कॉपी मूल्यांकन का कार्य बीच में ही रोक देना पड़ा था. तकरीबन 19 मार्च से कॉपियां चेक नहीं हो पायी थी. इसके बावजूद उन्होंने आशा जतायी कि जून के आखिरी हफ्ते तक कक्षा दस का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है. इस खबर से स्टूडेंट्स ने चैन की सांस ली जो पिछले कई समय से रिजल्ट की प्रतीक्षा में थे.
फेक सर्कुलर के बाद फोन कॉल स्कैम
पहले फेक सर्कुलर वायरल हुआ उसके बाद यूपी बोर्ड के बारहवीं के स्टूडेंट्स के पास धोखाधड़ी वाली फोन कॉल्स आने लगीं, जिनमें पैसा लेकर अच्छे नंबरों से पास कराने की बात स्टूडेंट्स से कही गयी. यहां तक की ये फ्रॉड कॉल करने वालों ने स्टूडेंट्स को बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड तक बता दिया ताकि वे पैसा ट्रांसफर कर सकें. उन्होंने कहा कि बोर्ड के अधिकारियों को पैसा देकर जिन छात्रों के कम अंक आने की संभावना है, वे अपने अंक बढ़वा सकते हैं. ऐसी कॉल्स की संख्या बढ़ने पर स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स ने बोर्ड से संपर्क किया तो सामने आया कि यह फोन कॉल्स केवल धांधली करने का तरीका हैं. बोर्ड ने एक नोटिस में साफ किया कि पैसा लेकर पास कराने या अंक बढ़ाने की बात सरासर गलत है. बोर्ड का कोई भी अधिकारी, शिक्षक या कोई भी इंप्लॉई ऐसे कार्यों में इनवॉल्व नहीं है. बोर्ड के नाम से अगर किसी के पास ऐसी कॉल आती है तो उसकी जानकारी सीधा पुलिस को दें और ऐसे किसी भी स्कैम में न फंसें.
कई बार बदली कॉपी मूल्यांकन की तारीखें
यूपी बोर्ड कक्षा दस की कॉपी मूल्यांकन की तिथियों में कई बार बदलाव हुआ और अंततः 05 मई से यूपी के 20 जिले जो ग्रीन ज़ोन में आते हैं, वहां से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ. सबसे पहले यूपी बोर्ड की कक्षा 12 की कॉपियों की चेकिंग 24 अप्रैल से आरंभ होनी थी जो लॉकडाउन के कारण स्थगित हुयी. इसके बाद 05 मई से कॉपी मूल्यांकन की बात सामने आयी. लेकिन शिक्षकों ने ऑरेंज और रेड जोन में कॉपी चेक करने से मना कर दिया. लगभग 3 करोड़ कॉपियों को 275 एग्जाम सेंटर्स में 1.47 लाख टीचर्स द्वारा चेक किया जाना था लेकिन जहां कोविड -19 के ज्यादा पेशेंट थे, वहां मूल्यांकन कार्य नहीं शुरू हो पाया. इस प्रकार यूपी के 55 जिलों में 05 मई से भी कॉपी चेकिंग का कार्य नहीं आरंभ हुआ. बोर्ड ने तय किया की ऑरेंज जोन में 12 मई से कॉपी चेकिंग आरंभ की जायेगी.
19 मई से कंटेंनमेंट ज़ोन में भी आरंभ हुआ मूल्यांकन कार्य
बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ने कंटेंटमेंट ज़ोन के अंतर्गत आने वाले जिलों में कक्षा 10 की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 19 मई से आरंभ करने की बात कही. हालांकि बोर्ड ने साथ ही में यह निर्देश भी दिये हैं कि वे सेंटर्स जो रेड ज़ोन के अंतर्गत आते हैं, वहां अभी भी कॉपियां जांचने का कार्य नहीं होगा. न उन सेंटर्स पर कॉपियां जांची जायेंगी और न ही उन सेंटर्स से शिक्षकों को दूसरी जगह कॉपी जांचने के लिये बुलाया जायेगा. बोर्ड के इस फैसले के आने के बाद कॉपी जांचने वाले शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है. उनका कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुये बोर्ड को यह फैसला नहीं लेना चाहिए. इसके बजाय शिक्षकों को छूट दी जानी चाहिए कि वे अपने घरों से ही मूल्यांकन कार्य करें. इस बारे में यूपी सरकार के शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने कहा कि मूल्यांकन कार्य लाल ज़िलों के अंतर्गत आने वाले केंद्रों में छोड़ दिया जाएगा लेकिन बाकी जगहों पर होगा.
यूपी बोर्ड रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट
सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने आधी से ज्यादा कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है और बहुत जल्द कॉपियों की चेकिंग का काम पूरी तरह खत्म हो सकता है. इसके बाद रिजल्ट्स की घोषणा कर दी जाएगी. बोर्ड की सेक्रेटरी नीना श्रीवास्तव ने सभी जिलों के विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर कहा है कि वे सील्ड कॉपियों को रीजनल सेटर भेजने के बजाय फिलहाल स्कूल में ही रखें.
कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुये काफी समय हो चुका है, जिसका लेटेस्ट अपडेट इस प्रकार है. ग्रीन जोन के कुल 20 में से 19 जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. इसके साथ ही ऑरेंज जोन के 36 में से 19 जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. ओवरऑल जिलों की बात की जाये तो 75 जिलों में से कुल 38 जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. अगर मूल्यांकन केंद्रों की अलग-अलग बात की जाये तो ग्रीन जोन में 63 में से 61, ऑरेंज जोन में 133 में से 100 और रेड जोन में 85 में से एक मूल्यांकन केंद्र पर काम पूरा हो चुका है. कुल मिलाकर प्रदेश में निर्धारित 281 मूल्यांकन केंद्रों में से कुल 162 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है.
जल्द ही आएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रीन ज़ोन में 57,11,692 यानी कि 99.80% कॉपियों का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है. वहीं, ऑरेंज ज़ोन में 1,28,37,725 यानी 95.67% कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ है. रेड जोन की बात करें तो 47,19,122 यानी 52.39% मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ है. कुल मिलाकर 2,32,68,539 यानी 82.66% कापियों का मूल्यांकन हो चुका है. रेड जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर कॉपी मूल्यांकन का कार्य काफी तेजी से पूरा किया गया है. इस प्रकार 82 फीसदी से ज्यादा कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है. पहले भी इस बात के संकेत दिए जा चुके हैं कि जून मध्य तक यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है.
कैसे चेक करें यू.पी. बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
- इसके लिए यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर जाएं
- यहां 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
यू.पी. बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीखें
बोर्ड का नाम | परीक्षा का नाम | परीक्षा शुरू होने की तारीख | परीक्षा खत्म होने की तारीख | रिजल्ट की तारीख़ |
---|---|---|---|---|
यू.पी. बोर्ड | 10वीं/12वीं | 18 फरवरी 2020 | 3 मार्च 2020 | |
यू.पी. बोर्ड | 10th | 7 फ़रवरी 2019 | 28 फरवरी 2019 | 27 अप्रैल 2019 |
यू.पी. बोर्ड | 10th | 6 फरवरी 2018 | 22 फरवरी 2018 | 29 अप्रैल 2018 |
यू.पी. बोर्ड | High School | 16 मार्च 2017 | 1 अप्रैल 2017 | 9 जून 2017 |
यू.पी. बोर्ड | 10वीं/12वीं | 18 फरवरी 2016 | 19 मार्च 2016 | 15 मई 2016 at 1:30 PM |
यू.पी. बोर्ड | 10th | 19 फरवरी 2015 | 11 मार्च 2015 | 17 मई 2015 12:30 PM |