Latest Jobs

Patna Anganwadi Vacancy 2024 Notification, Apply Online

-


ICDS

Integrated Child Development Services

Important Dates

  • Application Start Date: 14-11-2024
  • Application Last Date: 28-11-2024

Application Fee

  • Not Specified.

Age Limit

Age Calculator

  • Age as on : 14.11.2024
  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 35 Years
  • (For Age Relaxation See Notification.)

Total Post

935

Patna Anganwadi Eligibility Criteria 2024

  1. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इन्टर (बारहवीं) अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होगी।
  2. सभी पदवार समर्पित आवेदनों में सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता (अतिरिक्त विषय को छोड़कर) वाले अभ्यर्थी का चयन सेविका / सहायिका पद पर किया जायेगा।
  3. दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता समान रहने पर अधिक मेधा अंक वाले अभ्यर्थी का चयन सेविका / सहायिका पद पर किया जायेगा।
  4. दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता एवं मेधा अंक भी समान रहने पर उनमें अधिक उम्र ‘वाले अभ्यर्थी का चयन सेविका / सहायिका पद पर किया जायेगा।
  5. आँगनवाड़ी सेविका / सहायिका के चयन हेतु रिक्ति के प्रकाशन की तिथि को उनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष होगी। आँगनवाड़ी सेविका / सहायिका अधिकतम 65 वर्ष तक कार्य कर सकेंगी, जिसके पश्चात् वह स्वतः सेवा मुक्त हो जायेगी।
  6. आँगनवाड़ी सेविका / सहायिका चयन हेतु वार्ड का निवासी होना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र के साथ सक्षम प्राधिकार से निर्गत स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा, जिसमें संबंधित वार्ड अंकित होना चाहिए।
  7. आँगनवाड़ी सेविका / सहायिका चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पंचायत चुनाव / नगर निकाय चुनाव के लिए निर्धारित वार्ड की आरक्षित कोटि के अंतर्गत जो महिला अभ्यर्थी आती हो वही आँगनवाड़ी सेविका / सहायिका चयन के लिए योग्य होंगी।

NOTE : रिक्त वार्ड की आरक्षित कोटि में योग्य महिला अभ्यर्थी के उपलब्ध नहीं होने पर क्रमानुसार अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति / अति पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित) / पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित ) / सामान्य वर्ग (अल्पसंख्यक सहित) के उम्मीदवार को चयनित किया जायेगा।

Patna Anganwadi Vacancy 2024 Details

Project Name Anganwadi Sevika Anganwadi Sahayika Total Post
Bakhtiarpur – Belchhi 14 48 62
Barh – Athmalgola 07 21 28
Bihta 09 50 59
Bikram 03 43 46
Danapur 09 43 52
Dhanarua 13 43 56
Fatuha – Daniyawan 17 28 45
Maner 19 39 58
Masaurhi 09 31 40
Mokama – Ghoswari 09 10 19
Naubatpur 13 54 67
Paliganj 20 68 88
Pandarak 05 17 22
Phulwari Sharif 02 24 26
Patna Gramin 11 37 48
Patna Sadar-1 07 20 27
Patna Sadar-2 12 20 32
Patna Sadar-3 13 10 23
Patna Sadar-4 07 16 23
Patna Sadar-5 12 13 25
Punpun- cum- Sampatchak 17 29 46
Dulhin Bazar 02 18 20
Khusrupur 05 18 23
Grand Total 235 700 935

0 0 votes
Article Rating

Related Articles

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x