Gyandeep Portal
RTE Bihar Admission Session 2024-25
Important Dates
- Registration Start Date: 01-06-2024
- Registration Last Date: 16 June 2024
- Online School Allotment: 18-06-2024 to 19-06-2024
- Verification of Selected Students and Admission in school: 20-06-2024 to 30-06-2024
Age Limit
- It is mandatory to be 6+ years of age as on 01 April 2024.
- Children born between 02 April 2016 to 01 April 2018 are eligible for admission.
Gyandeep Portal Bihar Admission 2024 Eligibility Criteria
1. अलाभकारी समूह :-
अलाभकारी समूह के बच्चे से अभिप्रेत है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समूह के बच्चे जिनके माता-पिता / वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 1,00,000/- (एक लाख) रूपये तक हो।
2. कमजोर वर्ग :-
कमजोर वर्ग के बच्चे से अभिप्रेत है सभी जातियाँ / समुदाय के बच्चे जिनके माता-पिता / वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 2,00,000/- (दो लाख) रूपये से कम हो।
3. आयु की सीमा :-
01 अप्रैल 2024 तक 6+ वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। (02 अप्रैल 2016 से 01 अप्रैल 2018 के बीच जन्म लिए बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं।)
Gyandeep RTE Bihar Admission Document List 2024
- जन्म प्रमाण-पत्र/ अस्पताल या नर्स अभिलेख/ आंगनवाड़ी अभिलेख / बच्चे या अभिभावक द्वारा उम्र हेतु दिया गया घोषणा पत्र।
- जाति प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र (Domicile Certificate) / आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / रेंट एग्रीमेंट / बिजली बिल । निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) न होने के स्थिति में विद्यालय में प्रवेश के तीन महीने के अंदर माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का निवास प्रमाण पत्र विद्यालय के माध्यम से अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
- माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड (नामांकन के पश्चात् बच्चे का आधार कार्ड)
- बच्चे का आधार कार्ड आवेदन के समय अनिवार्य नहीं होगा, परन्तु विद्यालय में प्रवेश के तीन महीने के अंदर माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से विद्यालय में जमा करेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उक्त आधार को ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड करेंगे / करायेंगे।
- माता-पिता या अभिभावक का मोबाइल नंबर
- बच्चे का अद्यतन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Size 50 kb)