Admission

Gyandeep Portal Admission 2024 gyandeep-rte.bihar.gov.in

-


Gyandeep Portal

RTE Bihar Admission Session 2024-25

Important Dates

  • Registration Start Date: 01-06-2024
  • Registration Last Date: 16 June 2024
  • Online School Allotment: 18-06-2024 to 19-06-2024
  • Verification of Selected Students and Admission in school: 20-06-2024 to 30-06-2024

Age Limit

  • It is mandatory to be 6+ years of age as on 01 April 2024.
  • Children born between 02 April 2016 to 01 April 2018 are eligible for admission.

Gyandeep Portal Bihar Admission 2024 Eligibility Criteria

1. अलाभकारी समूह :-

अलाभकारी समूह के बच्चे से अभिप्रेत है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समूह के बच्चे जिनके माता-पिता / वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 1,00,000/- (एक लाख) रूपये तक हो।

2. कमजोर वर्ग :-

कमजोर वर्ग के बच्चे से अभिप्रेत है सभी जातियाँ / समुदाय के बच्चे जिनके माता-पिता / वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 2,00,000/- (दो लाख) रूपये से कम हो।

3. आयु की सीमा :-

01 अप्रैल 2024 तक 6+ वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। (02 अप्रैल 2016 से 01 अप्रैल 2018 के बीच जन्म लिए बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं।)

Gyandeep RTE Bihar Admission Document List 2024

  1. जन्म प्रमाण-पत्र/ अस्पताल या नर्स अभिलेख/ आंगनवाड़ी अभिलेख / बच्चे या अभिभावक द्वारा उम्र हेतु दिया गया घोषणा पत्र।
  2. जाति प्रमाण-पत्र
  3. आय प्रमाण-पत्र
  4. निवास प्रमाण-पत्र (Domicile Certificate) / आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / रेंट एग्रीमेंट / बिजली बिल । निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) न होने के स्थिति में विद्यालय में प्रवेश के तीन महीने के अंदर माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का निवास प्रमाण पत्र विद्यालय के माध्यम से अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
  5. माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड (नामांकन के पश्चात् बच्चे का आधार कार्ड)
  6. बच्चे का आधार कार्ड आवेदन के समय अनिवार्य नहीं होगा, परन्तु विद्यालय में प्रवेश के तीन महीने के अंदर माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से विद्यालय में जमा करेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उक्त आधार को ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड करेंगे / करायेंगे।
  7. माता-पिता या अभिभावक का मोबाइल नंबर
  8. बच्चे का अद्यतन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Size 50 kb)

0 0 votes
Article Rating

Related Articles

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x