Latest Jobs

BPSC Head Master Vacancy 2024 Apply Online, Notification

-
BPSC

Bihar Public Service Commission

Important Dates

  • Application Start Date: 11-03-2024
  • Application Last Date: 02-04-2024
  • Fee Payment Last Date: 02-04-2024

Application Fee

  • General Category: Rs.750/-
  • SC/ ST/ PwBD/ Female: Rs.200/-
  • Candidates have to deposit Rs.200/- as Biometric fee for each post (Separately).
  • Pay fee through online mode.

Age Limit

Age Calculator

  • Age as on : 01.08.2023
  • Minimum Age: 31 Years
  • Maximum Age: 47 Years
  • (For Age Relaxation See Notification.)

Total Post

6061

BPSC Head Master Eligibility Criteria 2024

शैक्षणिक योग्यता (अनिवार्य अर्हता) :

  1. भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के निवासी हो।
  2. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग / महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना / बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त फाजिल की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त आचार्य की डिग्री को स्नातकोत्तर के समतुल्य माना जायेगा।
  3. मान्यता प्राप्त संस्था से बी. एड. / बी. ए. एड. / बी.एससी.एड. उत्तीर्ण हो।
  4. वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
    1. उक्त प्रावधान 2012 या उसके बाद नियुक्त जिला परिषद् / नगर निकाय अन्तर्गत नियुक्त शिक्षकों पर लागू होगा।
    2. वर्ष, 2012 से पूर्व नियुक्त पंचायती राज / नगर निकाय संस्था अन्तर्गत नियुक्त शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा में उत्तीर्णता आवश्यक होगी।
    3. विभिन्न बोर्डों यथा – CBSE / ICSE / BSEB से संबद्ध विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा / पात्रता परीक्षा का प्रावधान लागू नहीं होगा ।
  5. अनुभव :
    1. राज्य सरकार विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 08 वर्ष की लगातार सेवा|
    2. सी.बी.एस.ई. / आई.सी.एस.ई. / बी.एस.ई.बी. से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा।
    3. राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अन्तर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 04 वर्ष की लगातार सेवा।
    4. सी.बी.एस.ई. / आई.सी.एस.ई. / बी.एस.ई.बी. से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा।

BPSC Head Master Vacancy 2024 Details

Category Total Post
UR 1340
EWS 576
SC 1283
ST 128
EBC 1595
BC 1139
Grand Total 6061

Bihar Head Master Salary 2024

  • Bihar Head Master Pay Scale/ Salary : Rs. 35,000/- and the estimated allowance payable by the State Government from time to time.

0 0 votes
Article Rating

Related Articles

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x