Latest Jobs

BPSC Teacher Vacancy 2023 TRE Notification, Apply Online

-
BPSC

Bihar Public Service Commission

Important Dates

  • Registration & Fee Payment Start Date: 05-11-2023 to 14-11-2023
  • Registration & Fee Payment Last Date With Late Fine: 17-11-2023
  • Application Start Date: 10-11-2023
  • Application Last Date: 25-11-2023

Application Fee

  • General: Rs.750/-
  • SC/ ST/ PWD/ All Female: Rs.200/-
  • Candidates have to deposit Rs.200/- as Biometric fee for each post (Separately).
  • Fee can paid through online using Debit Card/ Credit Card/ Net Banking.

Age Limit

Age Calculator

  • Age as on: 01.08.2023
  • Primary & Middle School Teacher: 18-37 Years
  • Secondary and Higher Secondary School Teachers: 21-37 Years
  • (For Age Relaxation See Notification.)

Total Post

70,622

BPSC Teacher Eligibility Criteria 2023

A. School Teacher Graduate Category (Class 6-8)

स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा अथवा

कम-से-कम 50% अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड. अथवा

न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) अथवा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं (बी०एल०एड०) अथवा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं चार वर्षीय बी.ए./ बी.एससी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. अथवा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) अथवा

न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बी० एड० – एम० एड० ।

B. School Teacher For General Subjects (Class 9-10)

विनिर्दिष्ट विषय/विषय समूह में कम से कम 50 प्रतिशत अंक सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य) उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी० एड०) । अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति ) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०)। अथवा

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में बी० ए०एड०/ बी०एससी०एड० की चार वर्षीय उपाधि । अथवा

(और अन्य योग्यता के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे। )

C. School Teacher Physical Education Subject (Class 9-10)

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि । अथवा

45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक उपाधि तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अन्तर- विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा ऐथलिटिक्स में सहभागिता । अथवा

45 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक। अथवा

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक। अथवा

(और अन्य योग्यता के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे। )

D. School Teacher Music Subject (Class 9-10)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ से संगीत शिक्षा में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

E. School Teacher Lalitkala Subject (Class 9-10)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ से ललित कला विषय में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

F. School Teacher Dance Subject (Class 9-10)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ नृत्य शिक्षा में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

G. Special School Teacher (Class 9-10)

(क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं

(ख) भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो या

बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट / डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में बी.एड. के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो एवं

(ग) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण ।

H. School Teacher Computer Science Subject (Class 11-12)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त उपाधि:-

डी०ओ० इ०ए०सी०सी० से स्तर ‘ए’ एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि । अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी०ई० (कम्प्यूटर साइंस/आई०टी०) या बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस / आई०टी०) अथवा समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा। अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी स्ट्रीम में बी०ई० या बी०टेक० की उपाधि तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा । अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर / एम०सी०ए० या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि । अथवा

(और अन्य योग्यता और बाकि बचे पदों के लिए भी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे। )

BPSC Teacher Vacancy 2023 Details

Post Name Total Post
School Teacher (Class 6-8) 31,982
School Teacher (Class 9-10) 18,877
Special School Teacher (Class 9-10) 270
School Teacher (Class 11-12) 18,577
Primary Teacher (Trained) Class 6-8 234
Secondary Teacher (TGT) Class 9-10 248
Higher Secondary Teacher (PGT) Class 11-12 403
Headmaster 31
Grand Total 70,622

4 1 vote
Article Rating

Related Articles

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x