
Madhya Pradesh Employees Selection Board
Important Dates
- Application Start Date: 18-07-2025
- Application Last Date: 01-08-2025
- Form Correction Last Date: 06-08-2025
- Examination Begin Date: 31-08-2025
Application Fee
- General: Rs.500/-
- SC/ ST/ OBC/ PH/ EWS: Rs.250/-
- Pay fee through online using debit card/ credit card/ internet banking etc.
Age Limit
- Age as on : 01.01.2025
- Minimum Age: 21 Years
- Maximum Age: 40 Years
- (For Age Relaxation See Notification.)
Total Post
Primary School Teacher Selection Test 2025 Eligibility
Primary Teacher:
पात्रता परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित “प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 अथवा 2024” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
प्राथमिक शिक्षक के भरती नियम, 2018 एवं समय समय पर संशोधित नियम 8 की अनुसूची-तीन के अनुसार निम्नांकित योग्यता अभ्यर्थियों को धारित करना अनिवार्य होगा :-
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा / विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या उसके समकक्ष । अथवा
कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा एन.सी.टी.ई. विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा । अथवा
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल.एड.) अथवा
स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष ।
नोटः- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियो, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के अर्हताकारी अंको में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
Primary Teacher (Science):
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय के साथ या समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा/विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा/प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल.एड.) आवश्यक होगा ।
नोटः- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियो, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के अर्हताकारी अंको में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
MP Primary Teacher Vacancy 2025 Details
Post Code & Name | Total Post |
---|---|
01. प्राथमिक शिक्षक (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) | 4060 |
02. प्राथमिक शिक्षक (गैर अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) | 4440 |
03. बैकलॉग पद – प्राथमिक शिक्षक (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) | 798 |
04. बैकलॉग पद – प्राथमिक शिक्षक (गैर अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) | 852 |
05. प्राथमिक शिक्षक विज्ञान सीधी भरती- बैकलॉग (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) | 543 |
06. प्राथमिक शिक्षक विज्ञान – सीधी भरती- बैकलॉग (गैर-अतिथि शिक्षक प्रवर्ग ) | 544 |
07. प्राथमिक शिक्षक विज्ञान सीधी भरती (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) | 164 |
08. प्राथमिक शिक्षक विज्ञान सीधी भरती (गैर-अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) – | 165 |
Grand Total | 11,566 |