Latest Jobs

BSEB STET 2024 Notification, Apply Online bsebstet2024.com

-
STET

Bihar Secondary Teacher Eligibility Test 2024

Important Dates

  • Application Start Date: 14-12-2023
  • Application Last Date: 01-03-2024 (Extend)
  • Application Fee Payment Last Date: 01-03-2024

Application Fee

Category Paper I or II Paper I & II
General/ EWS/ BC/ EBC 960 1440
SC/ ST/ PWD 760 1140
  • Fee can be paid through online using Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ UPI.

Age Limit

Age Calculator

  • Age as on: 01.08.2024
  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 37 Years
  • (For Age Relaxation See Notification.)

Total Post

NA

BSTET 2024 Age Limit

Category Maximum Age As On 01.08.2024
UR (Male) 37 Years
UR (Female) 40 Years
BC (Male/ Female) 40 Years
EBC (Male/ Female) 40 Years
SC (Male/ Female) 42 Years
ST (Male/ Female) 42 Years

STET 2024 Eligibility Criteria

Paper-I (Secondary)

Subject With Code Eligibility Criteria
हिंदी (101)

विनिर्दिष्ट विषय/ विषय समूह में कम से कम 50 प्रतिशत अंक सहित स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य) उत्तीर्ण एवं (बी०एड०)। OR

स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०)। OR

विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में बी०ए०एड०/ बी० एससी० एड० की चार वर्षीय उपाधि।

उर्दू (102)
बंगला (103)
मैथिली (104)
संस्कृत (105)
अरबी (106)
फारसी (107)
भोजपुरी (108)
अंग्रेजी (109)
गणित (110)
विज्ञान (111)
सामाजिक विज्ञान (112)
शारीरिक शिक्षा (113)

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि | OR

और अन्य शैक्षणिक अहर्ता के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

संगीत (114)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संगीत शिक्षा में स्नातक-उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद | उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

ललित कला (115)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ललित कला विषय में स्नातक-उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न | होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

नृत्य (116)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

Paper-II (Higher Secondary)

Subject With Code Eligibility Criteria
हिन्दी (201)

विनिर्दिष्ट विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं बी०एड०। अथवा

कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०) । अथवा

कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा बी० ए० एड०/ बी०एससी०एड० । अथवा

न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर तथा 03 वर्षीय एकीकृत बी०एड० एम०एड० ।

उर्दू (202)
अंग्रेजी (203)
संस्कृत (204)
बांगला (205)
मैथिली (206)
मगही (207)
अरबी (208)
फारसी (209)
भोजपुरी (210)
पाली (211)
प्राकृत (212)
गणित (213)
भौतिक विज्ञान (214)
रसायन शास्त्र (215)
जीव विज्ञान (216)
इतिहास (217)
भूगोल (218)
राजनीति शास्त्र (219)
समाज शास्त्र (220)
अर्थशास्त्र (221)
दर्शनशास्त्र (222)
मनोविज्ञान (223)
गृहविज्ञान (224)
वनस्पति विज्ञान (229)
वाणिज्य (225)

वाणिज्य विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा सामान्य विषयों के लिए निर्धारित प्रशैक्षणिक अर्हता ।

कम्प्यूटर साईंस (226)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त उपाधि डी०ओ०ई०ए०सी०सी० से सतर ‘ए’ एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि । अथवा

बी०ई० या बी०टेक० (कम्प्यूटर साईंस / आई०टी०) अथवा समकक्ष उपाधि या डिप्लोमा अथवा

किसी स्ट्रीम में बी०ई० या बी०टेक० की उपाधि तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा अथवा

कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर / एम०सी०ए० या समकक्ष उपाधि । अथवा

कम्प्यूटर साइंस में स्नातक / बी०सी०ए० या समकक्ष एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर अथवा

कम्प्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा

डी०ओ०ई०ए०सी०सी० से स्तर की एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातकोतर की उपाधि । अथवा

सूचना एवं संचार प्राद्योगिकी मंत्रालय से डी० ओ० इ० ए० सी० सी० से स्तर “सी” किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि । अथवा

एम० सी० ए० का तीन वर्षीय कोर्स (6 सेमेस्टर) ।

नोट:- कम्प्यूटर विज्ञान विषय के अभ्यार्थियों के लिए बी० एड० की योग्यता अनिवार्य नहीं है।

कृषि विज्ञान (227)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में कृषि / उद्यान में स्नातक तथा Agronomy / Plant Breeding & Genetics/ Entomology/ Plant Pathology/ Seed Science & Technology / Soil Science/ Horticulture में से किसी विषय में स्नातकोत्तर अर्हक योग्यता धारित करना आवश्यक होगा ।

संगीत (228)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संगीत शिक्षा में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा ।

विषय समूह:-

Subject Subject at Post Graduate Level
Physics Physics/ Electronics/ Applied Physics/ Nuclear Physics
Chemistry Chemistry/ Biochemistry
Economics Economics/ Applied Economics/ Business Economics
Commerce Master’s Degree in commerce. However, holder of Degree of M.com in Applied/ Business Economics shall not be eligible,
Botany/ Zoology Botany/ Zoology/ Life Science/ Bio Science/ Genetics/ Micro Biology/ Biotechnology/ Molecular Biology/ Plant Physiology.
Maths Mathemetics/ Applied Mathemetics

0 0 votes
Article Rating

Related Articles

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x