Admission

Bihar NMMSS 2024 Online Form Apply scert.bihar.gov.in

-


SCERT

State Council of Education Research and Training

Important Date

  • Registration Start Date: 05-11-2024
  • Registration Last Date: 01-12-2024

Application Fee

  • There will be no any examination fee.

Bihar NMMSS Time Table 2024

Events Date
आवेदकों द्वारा Online Application Portal Registration, Online Application Submission 05-11-2024 to 01-12-2024
आवेदकों द्वारा Submit किये गये Online Application का विद्यालय स्तर पर Online Approval 05-11-2024 to 10-12-2024
Online प्रवेश पत्र प्राप्त करना 13-01-2025 to 19-01-2025
परीक्षा तिथि 19-01-2025
राष्ट्रीय आय -सह- मेघा छात्रवृति परीक्षा की औपबन्धिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) Portal पर Upload करने की तिथि 25-01-2025
परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों एवं औपबन्धिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) पर परीक्षार्थियों द्वारा आपत्तियों की प्राप्ति हेतु अन्तिम तिथि (अंतिम तिथि के उपरान्त अथवा बिना वैध साक्ष्य के प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। ) 31-01-2025

What is National Means Cum Merit Scholarship Scheme?

राष्ट्रीय आय -सह- मेधा छात्रवृत्ति योजना- शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र / छात्राओं के लिए “राष्ट्रीय आय – सह – मेधा छात्रवृत्ति योजना” (National Means – cum – Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

Eligibility Criteria For Bihar NMMSS Exam 2024

  1. कक्षा – VIII के छात्र / छात्रा आवेदन कर सकते हैं, जो छात्र/ छात्रा 55% (पचपन प्रतिशत) अंकों के साथ कक्षा VII की परीक्षा उत्तीर्ण हों तथा ऊपर अंकित कोटि के विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत् रूप से अध्ययनरत् हैं, आवेदन कर सकेंगे।
  2. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिए उत्तीर्णांक में 5 (पाँच) प्रतिशत की छूट होगी।
  3. जो छात्र / छात्रा सत्र 2022-23 में कक्षा VII से 55% या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होकर कक्षा- VIII में अध्ययनरत् है, (SC एवं ST कोटि के छात्र – छात्रा को 5% का Relaxation होगा) वे सभी छात्र / छात्रा NMMSS शैक्षिक सत्र 2024-25 योजना वर्ष – 2025-26 परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपय) से अधिक नहीं हो।

NMMSS Exam Syllabus and Test Pattern

Subject No. of Questions Marks Duration of Exam
Mental Ability Test (MAT) 90 90 90 minutes
Scholastic Aptitude Test (SAT) 90 90 90 minutes

परीक्षा का पाठ्यक्रम:

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता लगाना है। इस परीक्षा में प्रश्न राज्य सरकार के विद्यालयों में वर्ग VIII में पढ़ाए जाने वाले विषयों / पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।

मानसिक योग्यता परीक्षा के अन्तर्गत तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण से संबंधित शाब्दिक, अशाब्दिक प्रश्न एवं शक्षिक योग्यता परीक्षा के अंतर्गत विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीव-विज्ञान), सामाजिक विज्ञान (इतिहास, नागरिकशास्त्र एवं भूगोल) एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रणाली के अंतर्गत 4 (चार) विकल्प वाल होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी / अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा। किसी प्रश्न विशेष पर दोनों भाषाओं में विवाद के स्थिति में अंग्रेजी भाषा का प्रश्न ही मान्य होगा परीक्षार्थियों को अपना उत्तर OMR उत्तर – पत्रक पर देना है।

SCERT Bihar NMMSS Helpline

0 0 votes
Article Rating

Related Articles

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x